मरका थाना क्षेत्र के अरमार मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार दो लोग सीएनजी ऑटो से आमने-सामने टकरा गए, जिससे बाइक सवार दो लोग व सीएनजी ऑटो में सवार एक व्यक्ति घायल हो गए, सूचना पर पहुंचे परिजनों के द्वारा तीनों घायलों को सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां उपचार करने के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं इलाज के दौरान बाइक सवार एक व्यक्तिकी मौत हो गई।