मधुबनी रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर 55520 नंबर की पैसेंजर ट्रेन जो जयनगर से समस्तीपुर जा रही थी,इसकी चपेट में सुप्रभात संध्या लगभग 5:30 से 5:40 तक के बीच के आसपास में आने से मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा गांव निवासी कानहा दास के लगभग 20 से 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी स्थिति नाजुक हो गई।