खैरीघाट थाना क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे से नमाज अदा की गई। नकहा के ईदगाह पर नौ बजे नमाज़ अदा की गई। साथ ही अन्य कई ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया। काजी ने बकरीद के त्योहार और नमाज की फजीलत बयां की। इसके बाद देश और कौम की तरक्की के साथ मुल्क में अमन और शांति की दुआ की गई।