तेज हवा के चलते भवाली-मुक्तेश्वर मार्ग पर महेश खान क्षेत्र में 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया। इससे मुक्तेश्वर और रामगढ़ क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब तीन घंटे बाधित रही। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लाइन दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू की। लोगों ने वन व बिजली विभाग से बरसात और आंधी के मौसम को देखते हुए झुके व कमजोर पेड़ों की समय पर छंटाई करने की मांग की है।