बहादुरगंज नगर पंचायत के दक्षिणी छोर पर स्थित तमसा नदी आज अपना अस्तित्व खो रहा है।इसमें कूड़े की ढेर,जलकुंभी,मृतक पशुओं सहित गंदगी का अंबार लगा है।शासन द्वारा साफ सफाई अभियान को आइना दिखा रहा है।एक समय इसके पानी से सभी घरों में दाल पकता था।किनारे हिंदू समाज के लोग धार्मिक अनुष्ठान का किया जाता है।तमसा नदी में साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।