रिब्बा गाँव में ज़िला स्तरीय फुलायच मेले का वीरवार सुबह 11 बजे के आसपास तीसरा दिन शुरू हुआ है।जहाँ स्थानीय महिलाओ ने सोने चांदी के आभूषण पहनकर लोकनृत्य किया है। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों ने स्थानीय देवता कासुराजस से आशीर्वाद भी लिया है।बताते चले कि इस मेले में बाहरी जिलों व किन्नौर के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से लोग मेला देखने आते है।और मनोरंजन करते है।