गाजियाबाद में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण होने से वादी के समय और पैसे की बचत होगी। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।