एसडीएम निवास के सामने खुले मैदान में एक विशाल का पेड़ बुधवार करीब 11बजे अचानक सामने से गए हुए बिजली के तारों को समेटते हुए जमीन पर गिर गया। यह तो सहयोग रहा की कोई अपनी घटना नहीं घटी क्योंकि वही तहसील कार्यालय एवं सिविल कोर्ट होने से आसपास कुछ चाय पान की छोटी-मोटी दुकान भी हैं। घटना के बाद विद्युत विभाग को सूचित कर सप्लाई बंद कर दी गई एवं सुधार कार्य किया जा.