शासकीय आदर्श कन्या शाला में गुरुवार को तीन बजे परीक्षा दे रही छात्रा पर सीलिंग फैन गिर गया। छात्रा को मामूली चोट आई है। एक बडा हादसा टल गया। छात्रा का परासिया में प्राथमिक उपचार कर छिंदवाडा एक्सरे के लिए रिफर किया गया।बारहवी की छात्रा रानी उईके तिमाही परीक्षा दे रही थी। इसी दौरान उस पर पंखा गिर गया। पंखा उसके कंधे पर गिरा। सिर पर गिरता को गंभीर स्थिति बनती।