बोकारो जिले के बोकारो रेलवे स्टेशन से तेनुघाट जा रही चलती कार को एक अज्ञात वाहन ने मंगलवार समय लगभग सुबह 5 बजे टक्कर मार दिया।टक्कर इतना जोर की थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गया है।बताया गया कि स्विफ्ट डिजायर कार संख्या JHO1 EH 5128 बोकारो स्टेशन से तेनुघाट होते हुए यह कार रांची की ओर जा रही थी।इसी दौरान एक अज्ञात बड़ी वाहन ने कार में टक्कर मारते हुए फरार हो गया।