बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोहपिट्टी पंचायत में हीरक रोड से जमुनिया बस्ती होते हुए चौरा पट्टी तक तथा हीरक रोड लोहपिट्टी से आम टांड़ होकर जमुनिया नदी तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह महत्वपूर्ण सड़क हजारों ग्रामीणों के आवागमन को आसान बनाएगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी।