बडेराजपुर बाजारपारा निवासी प्रार्थिया श्रीमति सिलवती साहू और श्रीमति गंगाबाई पाण्डे द्वारा चोरी होने का रिपोर्ट दर्ज करवाया।पुलिस अज्ञात चोर की खोजबीन करते हुए एक आरोपी सच्चिदानंद सेठिया पिता सुन्नीलाल सेठिया निवासी ग्राम बडेराजपुर को चोरी किए हुए 07 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर विधिवत कार्यवाही के बाद शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।