आपने एक कहावत तो सुना होगा जाके राखे साईंया मार सके न कोई. सोमवार शाम पांच में शहर के रिद्धि सिद्धि होटल के पास टेम्पू व पिकप में जबदस्त टक्कर हो गयी है. गनिमत रही कि इतना बड़ा सड़क हादसा में एक भी व्यक्ति घायल नही हुआ है. घटना के वक्त सभी यात्री कूदकर अपनी जान बचाई है. सड़क हादसा के बाद स्थानीय लोगो ने दोनों वाहन को अलग किया है. जहा टेम्पू के परखच्चे उड़ गए है।