कर्नाटक से मक्का मदीना तक 8.50 हजार किलोमीटर की पैदल हज यात्रा पर निकले सैयद जिलानी राघोगढ़ पहुंचे। राघौगढ़ मुस्लिम समाज ने स्वागत कर जंजाली से बरखेड़ी तक नौजवान उनके साथ पैदल चले। तहसील काजी अनीश रहमानी ने बताया, 12 महीने में मक्का मदीना पहुंच कर सैयद जिलानी की यात्रा पूरी होगी। अभी 67 दिन में 1300 किलोमीटर चल चुके है। रोजाना 30 से 35 किलोमीटर चलते है।