बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्राव गांव में तेज आंधी व बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, जिसकी चपेट मे 4 मेवेशियो की हुई मौत एक वृद्ध गंभीर रूप झुलस गया। परिजनों के द्वारा वृद्ध को सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वही जिन किसानों की मेवेशियो की मौत हुई है। वह शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।