कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गांव नैसी में टूटे मारकंडा नदी के तटबंध का निरीक्षण किया है।और व्यवस्थाएं की जांच की है।वही उपायुक्त ने ग्रामीणों से भी बातचीत की है। कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि कल रात नैसी में टूटे मारकंडा तट को प्रशासन द्वारा कवर कर लिया गया है, साथ ही आबादी में भी पानी नहीं पहुंचने दिया है.।