राजगढ तहसील के बेरासर मझला गांव के किसानों ने बीमा कपनी के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है। किसानों का कहना है कि पिछले दिनों लगातार हो रही अतिवृष्टि से मूंग की फसर लगभग खराब हो चुकी है, किसा नों ने फसल बीमा के तहत बीमा भी करवा रखा है,मगर अब बीमा कम्पनी के लोग मन मानी कर रहे है।खाली फार्म पर हस्ताक्षर करवा रहे है, जो कि कंपनी की मनमानी है ।