पिपरौली गाँव के सरपंच हाजी जुबेर ने बताया कि नहर ओवरफ्लो होने की शिकायत हमने सिंचाई विभाग को की जिसके बाद सिंचाई विभाग के एसडीओ और JE अपनी पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचे है। और इस फिरोजपुर डिस्टब्यूट्री के पानी को उजिना ड्रेन में छोड़ने की तैयारी की जा रही है।