नारायणपुर। मेजर ध्यानचंद की स्मृति को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन इस वर्ष 29 से 31 अगस्त तक जिले में किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में सद्भावना क्रिकेट मैच, वाद-विवाद, फिटनेस टॉक, पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं और साइकिल रैली जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।