डूंगरपुर। जिले के धम्बोला के भदु गांव में खेतों में अपने निजी काम से गई महिला के पैर पर जहरीले जानवर ने अचानक काट लिया जिससे महिला का स्वास्थ्य बिगड़ गया। प्राप्त जानकारी अनुसार भदु गांव धम्बोला निवासी 25 वर्षीय गायत्री पत्नी बापू ननोमा शुक्रवार शाम 6 बजे घर के पास स्थित खेतों में निजी काम के लिए गई हुई थी। तभी महिला के पैर पर अचानक जहरीले जानवर ने काट लिया।