ज़िला में हालही में बारिश के बाद अधिकतर सड़क सम्पर्क मार्गो को प्रशासन ने बहाल किया है।जिसके बाद अधिकतर ग्रामीण इलाकों के लिए HRTC बसों की आवाजाही शुरू हुई है।वहीं किन्नौर के कुनो चारंग सड़क मार्ग फिलहाल शकचरंग नाले में पुल गिरने के कारण अबतक सड़क बहाली नहीं हुई है।जिसकारण मौके पर वाहनों की आवाजाही बंद है।वीडियो शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे की है।