बिहटा प्रखंड क्षेत्र के कोरहर गांव स्थित बारिश के बाद अचानक डेढ़ सौ से 200 फीट तक धरती फट गई। जबकि गांव से 100 मीटर की दूरी पर एयर फोर्स की बाउंड्री वॉल है। इसके अलावा एयरपोर्ट का भी विस्तार होना है। अचानक धरती के फटने की सूचना अंचलाधिकारी को स्थानीय ग्रामीणों ने दे दी है। अंचलाधिकारी ने कर्मियों से इसकी जांच पड़ताल कराई है। मामला सोमवार की दोपहर 3:55 की है।