अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई ने पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला के महाविद्यालय प्राचार्यों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। इसमें छात्र संघ चुनाव बहाल करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने, रिक्त पद भरने, कॉलेजों में ढांचा सुदृढ़ कर छात्रावास सुविधा देने और सरदार पटेल विवि मंडी के साथ भेदभाव समाप्त करने की मांग उठाई गई।