27 अगस्त को तारिक निवासी गिप्सन गंज थाना कोतवाली शहर ने शहर पुलिस को तहरीर दी थी कि वह किराए की दुकान पर बढई का काम करता है। 26 की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी दुकान से औजार व मशीने चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने अनवर निवासी रेलवेगंज, महंगे निवासी ग्राम खजुआ थाना टंडियावां को गिरफ्तार किया।