परबत्ता स्थित सीएचसी में बुधवार को निःशक्त जांच शिविर आयोजित किया गया। मौक़े पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जयकांत कुमार आदि ने उपस्थित निःशक्तो की जांच किया। मौक़े पर ट्रायसाईकिल व अन्य उपकरण के साथ ही जरुरत मंद निःशक्तो को यूडीआईडी कार्ड भी दिये जाने कि प्रक्रिया की गई। जिला दिव्यागजन सशिक्तकारण के निर्देश के आलोक में प्रखंड मुख्या