उदयपुर जिले के खेरोदा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसले बर्बाद हो गई। इसको लेकर शुक्रवार शाम 4 बजे सरकार से मुआवजा दिलवाने के लिए मांग उठाई गई। अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसको लेकर किसानों द्वारा खेरोदा उप तहसीलदार जयदीप मीणा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि खेतों में बोई गई फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं।