मुंबई-आगरा हाईवे पर बड़ी कार्रवाई: 72 भैंसें बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार सेंधवा क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वध के लिए ले जाई जा रही 72 भैंसों को चार आयशर वाहनों से बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बिजासन चौकी प्रभारी एएसआई विनोद मीणा ने बताया।