25 अगस्त 2025 सोमवार समय 9:30 बजे खीरो थाना क्षेत्र के ग्राम किशुन खेड़ा में जल बिहार मेले का आयोजन किया गया। मेले में भगवान भोलेनाथ और मां गौरी पार्वती की भव्य झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा भारत माता, राम-सीता-लक्ष्मण, राधा-कृष्ण, माता काली और गणेश जी की झांकियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा मेले में गांव की महिलाओं और बहनों ने मां गौरा पार