खंडवा शहर के जलेबी चौक पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, स्कूल से घर लौट रही छात्रा को एक मिनी बस ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची के पैर में चोट आई है। हादसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वहाँ मौजूद फल-फ्रूट ठेले वालों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बच्ची को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। जानकारी शनिवार दोपहर 1 बजे के लगभग।