समथर कस्बे के जानकी दुलारे सरकार मंदिर परिसर में बने लाल दास महाराज के पशु घर में रविवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण वहाँ बंधी गाय झुलस गई और पशु घर के साथ-साथ उसमें रखा भूसा भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मंदिर से जुड़े लाल दास महाराज ने बताया कि घटना रात के समय हुई, जब सभी लोग सो रहे थे। अचानक उठती लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।