जिलाधिकारी मधुसूदन के निर्देश पर शुक्रवार को मंझनपुर सभागार में नीति आयोग की टीम द्वारा आकांक्षी विकासखंड के अधिकारियों को व्यवहार परिवर्तन की जानकारी दी गई है। यहां पर नीति आयोग की टीम से व शिवि उपाधयाय स्वाति श्रीवास्तव और काव्या मानवी ने प्रशिक्षण दिया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण से शासकीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में मदद मिलेगी।