क्षेत्र में विगत दिनों हुई भारी बारिश से दन्तेवाड़ा जिले के तुमनार गांव में भारी तबाही मच गई है । तुमनार गांव में यहां स्थित नदी का जलस्तर मंगलवार की शाम इतना बढ़ गया कि सड़क में बाढ़ आ गई और देखते ही देखते बाढ़ ने यहाँ बाजार पारा में तबाही मचा दी । यहां के रहवासियों ने जब स्थिति देखी तो तुंरत सब अपनी जान बचाने के लिए घर से दूर चले गए । बताया जा रहा है कि यहाँ से