टिकुरिया टोला में बहु नीलू साकेत ने करीब 3 लाख के सोने चांदी के जेवर अमानत के तौर पर सुरक्षित रखने के लिए बड़ी मां चौबी बाई साकेत को दिए थे । जरूरत पड़ने पर जब बहु नीलू ने बड़ी मां चौबी बाई से अपने जेवर वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगी । नतीजतन गुरुवार की दोपहर 1 बजे बहू नीलू रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंची है । पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है ।