लाड़ली बहना, विधवा, और वृद्धा पेंशन के बाद अब मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक नई और अनोखी मांग ने जोर पकड़ लिया है: 'रडुआ पेंशन' इस बार, यह मुद्दा किसी व्यक्तिगत फरियाद से बढ़कर एक जन आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है। जिले के डांडेकावारा गांव में हाल ही में आयोजित हुई आदर्श ग्राम सभा में, करीब 30 'रडुआ' यानी कुंवारे या अकेले रहने वाले पुरुषों ने यह मांग की।