पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के चंबल घाटी में पुलिस ने अवैध गेसिंग अड्डे पर छापेमारी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि मुख्य सरगना मोहम्मद राशिद फरार हो गया। मौके से पासपोर्ट,वॉकी-टॉकी,1.10 लाख नकद,ATM कार्ड,गेसिंग कूपन,कैलकुलेटर और स्वैपिंग मशीन बरामद की गई। उपरोक्त मामले की जानकारी रविवार की दोपहर 2 बजे सेंट्रल एसपी दीक्षा के द्वारा दी गई है।