नामकुम थाना क्षेत्र स्थित राजाउलातू रिंगरोड के पास शनिवार देर रात करीब 11 बजे सड़क हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल स्कूटी सवार को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल स्कूटी सवार की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है। स्कूटी पर प्रेस लिखा हुआ है।