ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर रोहनियां सीएचसी के निकट सोमवार की दोपहर, सलोन की ओर से ऊंचाहार की तरफ आ रहे ट्रक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।घटना में बाइक सवार अभिषेक व रत्नेश निवासी बड़ा पुरवा मजरे रोहनियां घायल हो गये।राहगीरों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है।