फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव बाजिदपुर कुतकपुर मे राजस्व व प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया है। वो तो गनीमत रही प्रशासनिक टीम ने भाग कर अपनी जान बचा लिया। हमले मे तहसीलदार की गाड़ी छतिग्रस्त हुयी है। बताया जाता है। तहसीलदार रविश कुमार के नेतत्व मे टीम बजिदपुर कुतकपुर मे रास्ते का विवाद सुलझाने गयी थी।