कलक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को 2 बजे कमासिन खुर्द गांव के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण गीता ने बताया कि सुअर बाड़ा के जमीन पर बौद्ध विहार का निर्माण कराया जाए,साथ ही विवाह भवन बनवाए जाए। ज्ञापन देने के दौरान संगीता, प्रमिला, उषा, बन्दना, गीता, रीमा, झिनकी, रंगीता, कौशल्या, अनीता, भानमती, गायत्री, मीरा आदि महिलाएं मौजूद रही।