पहाड़ी को नगर पालिका बना दिया गया है लेकिन अभी कोई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। बारिश आने से ही नाले अवरुद्ध हो जाते हैं। कस्बा के बाजार में नाला अवरुद्ध होने से सड़कों पर पानी बाहर और दुकानों में पानी भर गया। दुकानों में पानी भरने से कई हजारों रुपए का दुकानदारों का नुकसान हो गया है। हर बार बारिश आने पर होता है नुकसान। गुरुवार दोपहर 12 बजे का है पूरा मामला।