अंजड में निमाड़ के सफेद सोने कपास का मुहूर्त हुआ है, आज सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक नये सिजन के कपास खरिदी मुहूर्त में सर्वप्रथम अंजड़ नगर के व्यापारी द्वारा स्थानीय किसान द्वारा लाए गए कपास का जिंदल ट्रैडिंग के मालिक नितिन जिंदल द्वारा पुजन कर व काटे पर श्रीफल चढ़ा के मुहूर्त में 6500 रूपये प्रति क्विंटल के अनुसार से भाव दिए गए हैं।