बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया है। रायपुरा चौक स्थित सत्संग मंदिर के पास स्थित दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान के मालिक विजय शंकर भगत के पुत्र रोहित कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे।