रायगढ़ : सुबह से झमाझम बारिश ने धरमजयगढ़ अंचल को जलमग्न कर दिया है। ग्राम पंचायत कुमा के इंचपारा और पेलमा में नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे हालात गंभीर हो गए हैं। सुबह स्कूल जाने वाले मासूम बच्चे और शिक्षक उफनती नदियों के किनारे ठिठक गए। नदी की गर्जना ने मानो उन्हें कैद कर लिया हो। ग्रामीण दोनों किनारों पर बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए निगरानी