लोहरदगा जिला के भंडारा थाना क्षेत्र के भीठा निवासी धनवासी उरांव का पुत्र रघु उराव के कमरे से रघु उराव की पत्नी को पुलिस ने रविवार रात्रि से लापता पत्नी का शव पति के कमरे से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए 29 अगस्त 2025 को सदर अस्पताल लाया, लेकिन बॉडी की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे शुक्रवार साहब 6:00 बजे रांची रेफर कर दिया गया।