शनिवार 3 बजे को एन एस यू आई कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय के जन भागीदारी मद की राशि की जानकारी दिलाए जाने महाविद्यालय प्राचार्य, थाना प्रभारी एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह को जितेंद्र खांडे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर जनभागीदारी मद की राशि की जानकारी दिए जाने की मांग की गई।