मधुबनी में जट्टी बाबा राम जानकी मंदिर के महंत को पीटकर जबरन मंदिर में झाडू-पोछा का काम करने वाली महिला से शादी कराने का मामला सामने आया है। यही नहीं, आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़े और उससे रेप का प्रयास भी किया। पीड़ित महिला ने खुटौना थाने में मामला दर्ज कराया है। महंत बलराम दास उर्फ विवेक दास ब्रह्मचारी हैं।महिला तीन साल से मंदिर में झाडू-पोछ करती है।