जिले की मलाही पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान मझरिया गाँव से एक Hero HF Delux मोटरसाइकिल पर लदे 50 पीस टेट्रा पैक 180 ml प्रति पैक कुल 9 liter,8pm विदेशी शराब को बरामद किया। पुलिस छापेमारी के दौरान तस्कर बाईक व शराब छोडकर दियारा की तरफ भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की पहचान की जा रही है। जानकारी गुरूवार को 12:14 बजे दी गई।