रविवार 4 बजे कोतवाली पुलिस ने बिजौड़ी स्थित वृक्षारोपण में लगे चैनलिंक फेन्सिंग तार चोरी करने में आरोपी शिवप्रसाद कोल 19 वर्ष , रानू कोल उम्र करीब 24 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बिजौड़ी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया फेन्सिंग तार कीमती 25 हजार रूपये एवं वायर कटर जब्त किया गया है। वही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गयाहै।