सर्किट हाउस काठगोदाम में यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले को लेकर एकल जांच अयोग की टीम ने की सुनवाई।यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित की गई एकल जांच आयोग की टीम ने आज पेपर लीक मामले में परीक्षा केंद्रों में तैनात रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट स्कूलों के प्रिंसिपल और छात्रों के साथ सुनवाई की इस दौरान प्रशासन पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।