बेतिया के इनरवा नहर में मगरमच्छ की मौजूदगी से दहशत। आपको बता दे इनरवा थाना क्षेत्र से सटे दोन नहर में मगरमच्छ देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अचानक लोगों ने इनरवा चेकपोस्ट और खम्हियां गांव के बीच नहर के पानी में मगरमच्छ को तैरते और किनारे पर आराम करते दो बार देखा। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।